रामलला के अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा से हर्षित सर्राफ बोलें – अबकि बार मोदी सरकार 400 पार
हापुड़ (अमित अग्रवाल मुन्ना)।
अयोध्या में श्रीरामलला की हुई प्राण प्रतिष्ठा से उत्साहित सर्राफों ने एक बैठक कर मोदी व योगी सरकार का आभार जताते हुए आगामी लोकसभा चुनाव में मोदी सरकार 400 के पार की शुभकामनाएं दी गई।
शनिवार को हापुड़ के सर्राफा बाजार में सर्राफा एसोसिएशन के पूर्व प्रधान लोकेश कुमार रोहतगी के प्रतिष्ठान पर आयोजित वरिष्ठ नागरिक और संस्था की एक बैठक में लोकसभा चुनाव को लेकर चर्चा कर रहे थे।
समाजसेवी सचिन जिंदल ,राकेश वर्मा,पूर्व अध्यक्ष लोकेश ने कहा कि अयोध्या में श्रीराम मंदिर की स्थापना केवल मोदी व योगी सरकारों की वजह से ही सम्भव हो सकी है। मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा से पूरी दुनिया में भारत का परचम फहराया हैं।
भाजपा नेता ईश्वर दयाल गोयल व विनोद गुप्ता ने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव में सभी ने एकजुट होकर लोकसभा चुनाव 400 पर का निर्णय लिया सभी ने रामलाल के उपलक्ष में हर्ष व्यक्त किया।
इस मौकें पर समाजसेवी सचिन जिंदल सर्राफ,विनोद गुप्ता , प्रदीप सराफ मंडे ,आशु सर्राफ, विजय वर्मा , जयकुमार वर्मा , राकेश वर्मा , राजेश वर्मा प्रधान स्वर्णकार संघ आयुष शर्मा ,कोषाध्यक्ष संजय सर्राफ व हिमांशु आदि मौजूद थे।