रात में लघुशंका के लिए घर से बाहर गई दो बहनें संदिग्ध परिस्थितियों में हुई लापता

रात में लघुशंका के लिए घर से बाहर गई दो बहनें संदिग्ध परिस्थितियों में हुई लापता

हापुड़। हाफिजपुर‌ थाना क्षेत्र के गांव की रहने वाली दो बहनें संदिग्ध परिस्थिति में लापता हो गईं। काफी खोजबीन करने के बाद भी उनका पता नहीं लगने पर परेशान परिजनों ने थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई है।

गांव निवासी व्यक्ति ने बताया कि 24 दिसंबर को उनकी 17 वर्षीय पुत्री और 16 वर्षीय भतीजी घर में लेटी हुई थीं। रात के समय उसकी पत्नी लघुशंका के लिए उठी तो देखा कि दोनों बहनें घर से गायब थीं। पुलिस दोनों की तलाश में सर्विलांस की मदद ले रही है।

Exit mobile version