रक्तदान करने से कैंसर जैसी बीमारियों का खतरा दूर रहता है – डाक्टर शिवकुमार, रक्तदान शिविर आयोजित

शिविर में लोगांे ने खुलकर किया रक्तदान

हापुड़। देवनन्दिनी हॉस्पिटल हापुड़ के द्वारा प्रसिद्ध शिवा ढाबा गढ़मुक्तेश्वर तथा ग्राम लुखराड़ा में चिकित्सा शिविर ब्लड डोनेशन कैम्प का आयोजन किया।

इस मौके पर डाॅ. शिव कुमार ने कहा कि रक्तदान जितना फायदा जरूरतमंद को देता है, उससे कहीं ज्यादा फायदा रक्तदान करने वाले को मिलता है। शोध के मुताबिक लगातार रक्तदान करने से कैंसर जैसी बीमारियों का खतरा दूर रहता है। यही नहीं, ऐसा करने से हमारे खून में कोलोस्ट्रॉल जमा नहीं होता है और साथ ही जो वायरस हमारे शरीर में अपनी जगह बना लेते हैं, वो भी रक्तदान के दौरान शरीर से बाहर निकल जाते हैं।

शिवा ढाबा गढ़मुक्तेश्वर में ढाबा स्वामी राहुल एवं मैनेजर अरुण ने तथा ग्राम लुख्रराडा में पिं्रस चैधरी, नकुल लोही, प्रशांत चैधरी द्वारा रक्तदान शिविर के सफल संचालन में अभूतपूर्व योगदान दिया। शिविर में डाॅ. सरेस, डाॅ. प्रशान्त त्यागी, दुष्यंत त्यागी, दीपक चैधरी, माम चन्द, नासिर, साहि कुसुम सिरोही, हिमांशु, अनुष्का त्यागी, बाला देवी आदि उपस्थित थे।

Exit mobile version