रंगारंग कार्यक्रम के साथ शहीद मेले में सम्मान समारोह आयोजित , आगे बढ़ने के लिये सकारात्मक सोच आवश्यक – एएसपी राजकुमार अग्रवाल

हापुड़। वही देश लगातार आगे बढ़ता है जिसके संस्कार पवित्र होते हैं, जो अपने शहीदों को याद रखता है, उन्हें नमन करता है। ये शब्द यहाँ शहीद मेला एवं प्रदर्शनी में आयोजित सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि अपर पुलिस
अधीक्षक राजकुमार अग्रवाल ने व्यक्त किये।

श्री अग्रवाल ने कहा कि हमें सकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़ना है। हमारी सोच ही हमारा भविष्य तय करती है। यदि हम नकारात्मक सोचेंगे तो वैसा ही करेंगे तथा वैसा ही मिलेगा। सकारात्मकता के साथ आगे बढ़ने वाला व्यक्ति हमेशा प्रगति करता है। इसलिये हमें ईश्वर से अपनी सकारात्मकता को बढ़ाने की प्रार्थना करनी चाहिये।

उन्होंने कहा कि दो दशक से ज्यादा की अपनी सर्विस में उन्हें अनेक स्थानों पर तैनाती मिली परन्तु देश के शहीदों की स्मृति में मेला लगाकर उन्हें नमन करने की परम्परा केवल हापुड़ में ही देखने को मिली। धन्य हैं मेले के आयोजक जो हमारी पीढ़ी में शहीदों को याद रखने व उन्हें नमन करने का संचार कर रहे हैं।

इस अवसर पर देश के प्रसिद्ध गायक मनोज वर्मा मंत्रा 7 इवेन्ट्स ने ‘एक शाम शहीदों के नाम’ प्रस्तुत की। अपनी प्रस्तुति में कलाकारों ने देशभक्ति से ओतप्रोत नृत्य व गायन प्रस्तुत किया जिसे दर्शकों द्वारा सराहा गया। मेला समिति के अध्यक्ष ललित कुमार अग्रवाल (छावनी वाले) ने कहा कि वैसे तो यह शहीद मेला 10 मई से 10 जून तक चलता है। मेले का आज समापन हुआ है। देश में सम्पन्न हुये आम चुनावों के चलते मेला बाधित रहा इसलियेरामलीला समिति के सहयोग से मेला 15 जून तक चलेगा।

इस मौके पर मेला समिति द्वारा मुख्य अतिथि राजकुमार अग्रवाल (अपर पुलिस अधीक्षक) को सम्मानित किया गया। मेला अध्यक्ष ललित कुमार अग्रवाल, महामंत्री मुकुल त्यागी, कोषाध्यक्ष आशुतोष आजाद ने मुख्य अतिथि को पटका ओढ़ाकर, स्मृति चिन्ह व उपहार देकर सम्मानित किया।

नृत्य व गीत का कार्यक्रम देर रात तक चलता रहा जिसका भारी जन समूह ने आनन्द लिया। इस अवसर पर सुधीर अग्रवाल (चोटी), लोकेश अग्रवाल, चेतन प्रकाश अग्रवाल, प्रभात कुमार, सोनू बंसल, अतुल कुमार, विनोद गुप्ता, संजीव कुमार, विरेन्द्र गर्ग बिट्टू, राजीव कुमार (दत्तियाना वाले), हरेन्द्र कौशिक, मनीष कंसल मक्खन, विशाल गुप्ता दिल्ली, विपिन त्यागी, राहुल त्यागी आदि मौजूद रहे।

Exit mobile version