योगी सरकार किसानों की हितैषी, अनेक कल्याकारी योजनाएं लागू-चौ.हरिराज सिंह

हापुड़ (अमित अग्रवाल मुन्ना)।

जिला सहकारी बैंक के चेयरमेन चौ.हरिराज सिंह ने कहा कि योगी सरकार किसानों की हितैषी है। किसानों के उत्थान के लिए अनेक कल्याकारी योजनाएं चला रही है,क्योकिं देश की तरक्की का रास्ता गांव से होकर ही गुजरता हैं।

चौ. हरिराज यहां किसान सेवा सहकारी समिति हापुड़ पूर्वी की वार्षिक सामान्य निकाय की बैठक में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में सम्बोधित कर रहे थे।

इस मौकें पर समिति के चेयरमैन अनुज त्यागी ने चेयरमेन हरिराज सिंह का शाल व बुग्गा देकर सम्मानित किया।

Exit mobile version