मोबाइल टावरों से चोरी करने वाले गिरोह का खुलासा,4 गिरफ्तार, माल बरामद
हापुड़। थाना हापुड़ देहात पुलिस ने मोबाइल टावरों पर चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए चार चोरों को गिरफ्तार किया है। जिनके कब्जे से दो मोबाइल टावरों की बैट्री,छह मोबाइल फोन,दो चाकू,सेन्ट्रों कार व सामान खोलने के उपकरण बरामद किये। एएसपी मुकेश कुमार मिश्रा ने बताया कि थाना हापुड़ देहात पुलिस ने मोबाइल टावरों से चोरी करने वाले गिरोह के चार चोरों जावेद उर्फ नावेद निवासी लक्कीपुरा,दिलशाद उर्फ दिल्ला परतापुर मेरठ व सुहेल निवासी बुढ़ाना,दानिश निवासी बुढ़ाना मेरठ को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से दो मोबाइल टावरों की बैट्री,छह मोबाइल फोन,दो चाकू,सेन्ट्रों कार व सामान खोलने के उपकरण बरामद किये। जिनके खिलाफ जनपद हापुड़ व मेरठ के विभिन्न थानों में एक दर्जन से अधिक आपराधिक मुकदमे दर्ज है।