मेरठ के कारोबारी से एक करोड़ की ठगी, महिला सहित तीन पर एफआईआर दर्ज
हापुड़। थाना धौलाना क्षेत्र में प्रोपर्टी डीलरों द्वारा मेरठ के एक कारोबारी से जमीन दिलवाने के नाम पर एक करोड़ रुपए की ठगी कर ली। पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
मेरठ निवासी तीर्थ ने बताया कि उसका अपना कारोबार है। उसकी राजकुमार निवासी गोविंदपुरम गाजियाबाद व अनीस निवासी देहरा से जान पहचान थी। दोनों प्रोपर्टी डीलिंग का कार्य करते हैं। राजकुमार और अनीस ने उसे भूमि दिलाने के नाम पर योजनाबद्ध तरीके से एक महिला राजदुलारी निवासी गांव खिचरा से मिलवाया। उन्होंने बताया कि वह अपनी भूमि को बेचना चाहती है। दोनों लोगों की मौजूदगी में राजदुलारी से जमीन का सौदा एक करोड़ रुपये मे तय हुआ था। उसने राजदुलारी को राजकुमार व अनीस के कहने 75 लाख रुपये नकद व शेष 25 लाख रुपये चेक के माध्यम से दे दिए। बाद में पता चला कि आरोपियों ने फर्जी तरीके
से दस्तावेज तैयार कर उसे ठग लिया है। उसने मामले की शिकायत एसपी से की है। जिसके बाद एसपी के आदेश पर राजदुलारी, राजकुमार व अनीस के खिलाफ धोखाधड़ी समेत विभिन्न धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की गई है।