हापुड़। थाना पिलखुवा क्षेत्र में चोरों ने बीमारी से हुई होटल संचालक की मौत के बाद बंद पड़े होटल में घुसकर लाखों रूपए का सामान चोरी कर ले गए।
पिलखुवा के गांव दहपा निवासी भूरा ने बताया कि भतीजा अबरार गांव में ही खाने का होटल चलाता था। पांच दिन पूर्व बीमारी के चलते अबरार की मौत हो चुकी है। गुरुवार देर रात चोर छत के रास्ते होटल के अंदर घुसे थे। शुक्रवार सुबह गांव के लोगों ने छत का गेट खुला देखा तो मामले की जानकारी दी। होटल पहुंचने पर सामान बिखरा पड़ा देखा तो चोरी की घटना का पता चला।
चोरों ने होटल से समरसेवल, भिगोने, कढ़ाई, पंखे, गैस चूल्हा आदि सामान चोरी कर फरार हो गए। करीब डेढ़ लाख रुपए का सामान चोरी किया है। पुलिस को मामले की जानकारी दी।
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अखिलेश त्रिपाठी ने बताया कि मामलें में एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।