मुज्जफरनगर और कैरान में अभी कुछ लोगों में गर्मी हैं,जो 10 मार्च के बाद ठंडी कर दी जायेगी-योगी आदित्यनाथ

हापुड़़। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि मुज्जफरनगर और कैरान में अभी कुछ लोगों में गर्मी हैं,जो 10 मार्च के बाद ठंडी कर दी जायेगी।भयमुक्त व रोजगारपरक शासन देना उनकी प्राथमिकता हैं। धौलाना व पिलखुवा निवासी भाजपा प्रत्याशी धर्मेश तोमर को जितानें की अपील की ।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कि सपा बसपा ने केवल अपना और परिवार का विकास किया हैं विकास का पैसा इत्र वाले मित्र के कमरें की आरसीसी की दीवारों में कैद कर लिया।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ धौलाना विधानसभा क्षेत्र के पिलखुवा रामलीला मैदान में भाजपा प्रत्याशी धर्मेश तोमर के पक्ष में प्रभावी मतदाता संवाद के दौरान संबोधित कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि सपा बसपा का विकास सड़कों पर दिखाई नहीं देता था। प्रदेश में अराजकता,गुंडाराज का आंतक था।

उन्होंने भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी को अधिक से अधिक मत देकर विजयी बनाने का आह्वान किया इससे पूर्व उन्होंने धौलाना की क्रांतिकारी भूमि और गढ़मुक्तेश्वर की पवित्र भूमि के साथ हापुड़ की धरती को नमन किया 1857 के शहीदों को याद करते हुए श्रद्धांजलि दी।

Exit mobile version