हापुड़(अमित मुन्ना/अनूप)।
नगर पालिका क मुख्य सफाई एवं खाद्य निरीक्षक राजेश कुमार यादव द्वारा नगर की सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया गया,जिसमें विभिन्न वार्डों में अनुपस्थित रहनें वाले सात कर्मियों सहित नौ का एक दिन का वेतन काटा,जिससे कर्मचारियों में हड़कंप मच गया।
मुख्य सफाई एवं खाद्य निरीक्षक राजेश कुमार यादव ने बताया कि
वार्ड सं0- 8 के अजय , अनिल , सृजित, वार्ड सं0-41 में दीपक, राहुल, पिंकू सहित वार्ड सं0-22 के विक्रान्त काफी दिनों से कार्य से अनुपस्थित पाया गया , जिसका एक दिन का वेतन काटा गया तथा मीना व कल्पना वार्ड में झाडू लगाकर कूड़ा नाली में डालती हुयी पायी गयी, जिसे भविष्य के लिये कठोर चेतावनी देते हुए 1 दिन का वेतन काटा गया ।
उन्होंने सफाई नायको को कठोर चेतावनी देते हुए कहा कि वे सफाई व्यवस्था को शत-प्रतिशत पूर्ण कराये। सफाई व्यवस्था में कमी को किसी भी दशा में स्वीकार नहीं किया जायेगा तथा सम्बन्धित क्षेत्र के सफाई एवं खाद्य निरीक्षको को निर्देश दिये गये है कि वे अपने-अपने कार्यक्षेत्रो में नियमित रूप से प्रातः 06:00 बजे से 10:00 बजे तक अनिवार्य रूप से उपस्थित पाये जाये ।