मास क्लब कॉलेज को भेंट किए पंखें ,शिक्षा व समाजसेवी के लिए कृतसंकल्पित हैं – हाजी फजलूरहमान

हापुड़ (अमित मुन्ना)।
हम सबका दायित्व है कि शिक्षा के क्षेत्र में अपना योगदान देते रहना चाहिए। ये योगदान किसी भी रूप में हो सकता है।

यह बात आज श्री जैन कन्या पाठशाला इंटर कालेज में मास क्लब की ओर से 20 पंखे भेंट करते हुए नगर पालिका परिषद के पार्षद सलाहुद्दीन मेवाती ने कही ।

उन्होंने कहा कि श्री जैन कन्या इंटर कॉलेज में छात्राओं को पढ़ाई के साथ साथ कॉलेज में अगर किसी चीज की आवश्यकता होगी जैसे ठंडे पानी की मशीन या आर ओ तो मास क्लब छात्राओं की परेशानी को देखते हुए उसको भी जल्द पूरा करने की कोशिश करेगा ।

क्लब के सेक्रेटरी हाजी फजलूरहमान ने कहा कि हमारी संस्था शिक्षा व समाजसेवी के लिए कृतसंकल्पित हैं।

इस अवसर पर की कॉलेज की प्रधानाचार्या श्रीमती पारूल त्यागी ने मास क्लब का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस तरह के नेक काम में अन्य संस्थाओं को भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए।
इस अवसर पर क्लब के सेक्रेटरी फजलुर्रहमान, ज्वाइंट सेक्रेट्री अब्दुल बासित तथा कोषाध्यक्ष तैमूर अब्बास उर्फ जिया एवं क्लब के सीनियर साथी डा. अक़ील मलिक, रशीद सैफी, चौधरी जुबेर, चौधरी मेराज, रोबिन अंसारी उपस्थित थे।

Exit mobile version