माल गोदाम में निकट युवक का शव बरामद,भेजा पीएम को
हापुड़।
थाना हापुड़ क्षेत्र के एक मौहल्ला निवासी व कांग्रेस कार्यकर्ता का शव संदिग्ध परिस्थितियों में रेलवे स्टेशन के निकट माल गोदाम के पास पुलिस ने बरामद कर पीएम को भेज दिया।
जानकारी के अनुसार हापुड़ के बुलन्दशहर रोड़ निवासी नासिर अली (45) अपने घर से लापता हो गया था। सोमवार को राहगीरों की सूचना पर जीआरपी पुलिस ने माल गोदाम के पास से संदिग्ध परिस्थितियों में नासिर का शव बरामद कर पोस्टमार्टम को भेज दिया।
थाना प्रभारी निरीक्षक मुनीश प्रताप सिंह ने बताया कि मामलें में शव को पीएम को भेज जांच शुरू कर दी।