मालगाड़ी से तेल व पटरी की प्लेट चोरी करने वालें गैंग के तीन सदस्य गिरफ्तार, 510 लीटर डीजल बरामद

मालगाड़ी से तेल व पटरी की प्लेट चोरी करने वालें गैंग के तीन सदस्य गिरफ्तार, 510 लीटर डीजल बरामद

, हापुड़।

कांकाठेर रेलवे स्टेशन के पास खड़ी मालगाड़ी के इंजन से डीजल चोरी करने वाले तीन चोरों के साथ डीजल खरीदने वाले आरोपी गिरफ्तार हो गए हैं। चोरों के पास से 510 लीटर डीजल भी बरामद किया है।

आरपीएफ थाना प्रभारी सुभाष यादव ने बताया कि थाना क्षेत्र के कांकाठेर रेलवे स्टेशन के समीप सात दिसंबर को मालगाड़ी के इंजन से चोरों ने करीब एक हजार लीटर डीजल चोरी कर लिया था।

जिसके बाद टीम ने अमरोहा के गांव मोहरा का पट्टी निवासी मतलूब, इकराम और सद्दाम को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि उनका एक साथ इसरार अभी फरार है। वहीं चोरी का डीजल खरीदने वाले गांव सख्तपुर, अमरोहा निवासी इकबाल को भी गिरफ्तार किया गया है। इनके पास से 510 लीटर डीजल बरामद कर लिया गया है और एक कैंटर भी बरामद की गई है।

इसके अलावा टीम ने गश्त के दौरान रेलवे लाइन से लोहा चोरी करने वाले उमेश निवासी हसनपुर, अमरोहा को गिरफ्तार किया, जबकि उसका साथी लखपत अभी फरार है।

इनके पास से पांच जोड़ी जुगल प्लेट बरामद की गई है। चोरी का माल खरीदने वाले हसनपुर निवासी पदम सिंह को भी गिरफ्तार कर लिया है, जिसके पास से तीन जोड़ी जुगल प्लेट, एक बाइक और प्लेट खोलने वाला उपकरण भी बरामद किया गया है।

Exit mobile version