News
मामा के पोते के नामकरण संस्कार में गया परिवार, चोरों ने किया घर साफ

- सोने-चांदी के आभूषण और 20 हजार की नकदी हुई चोरी
- पीड़ित ने सदर कोतवाली में मुकदमा कराया दर्ज
हापुड़।
सदर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला कृष्णा विहार गली नंबर एक में बंद मकान का ताला तोड़कर चोर लाखों रुपये के माल को चोरी कर फरार हो गए। घटना के वक्त पीड़ित परिवार बहादुरगढ़ थाना क्षेत्र के गांव सेहल में आयोजित एक नामकरण संस्कार में भाग लेने के लिए गया था। घर पहुंचकर ताले टूटे देखे तो उन्हें चोरी का पता लगा। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
मोहल्ला कृष्णा विहार गली नंबर एक में दीपांशु सिरोही अपने परिवार के साथ निवास करते हैं। उन्होंने सदर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया कि 31 मार्च की दोपहर को वह अपनी माता के साथ गांव सेहल थाना बहादुरगढ़ में रहने वाले अपने मामा के पोते के नामकरण संस्कार में शामिल होने के लिए गए थे। घर से जाते वक्त वह किराये पर रहने वाले किरायेदार से घर का ध्यान रखने की बात कहकर गए। एक अप्रैल को किरायेदार ने फोन कर बताया कि घर में चोरी हो गई है।
इस सूचना पर आनन फानन में वह लोग घर आए तो पूरा घर खुला पड़ा था और जिस कमरे में अलमारी रखी थी, वह पूरी तरह से तितर-बितर थी। अलमारी में रखे लाखों रुपये के सोने-चांदी के आभूषण और 20 हजार रुपये की नकदी चोरी हो चुकी थी। चोरी की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच-पड़ताल करने के बाद जल्द खुलासे का आश्वासन देकर वापस आ गई। इस मामले में एसएचओ सदर नीरज कुमार ने बताया कि तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। जल्द ही चोरों को गिरफ्तार कर घटना का खुलासा किया जाएगा।

