हापुड़(अमित मुन्ना/अनूप)।
थाना सिम्भावली क्षेत्र के एक गांव में
रविवार की सुबह घर के बंद कमरे में मां बेटी की संदिग्ध हालत में हुई मौत मामलें में पति सहित चार सुसरालियों परदहेज हत्या का केस दर्ज किया गया है।
जानकारी के अनुसार सिंभावली क्षेत्र के गांव भोवापुर में रवि यादव का परिवार रहता है। रवि नोएडा की एक कम्पनी में जॉब करते हैं। घर में उसकी पत्नी रिंकी(26) ,एक वर्षीय बेटी रिया व सास ससुर रहते है। रविवार की सुबह घर के एक कमरे में रिंकी का शव फांसी के फंदे से लटका मिला,जबकि उसकी पुत्री का शव कमरे में पड़ा था।
सीओ पवन कुमार ने बताया कि महिला व उसकी पुत्री की मौत के मामलें में पति रवि , सास महेंद्री ,सुसर इन्द्रपाल व जेठ कपिल पर दहेजहत्या का केस दर्ज करवाया हैं।