News
मां नगरकोट कांगड़ा धाम सपनावत मे आयोजित हुआ भंडारा
हापुड़ (अमित अग्रवाल मुन्ना)।
मां नगरकोट कांगड़ा धाम सपनावत मे गोवर्धन के पावन पर्व बुद्धवार को एक विशाल भंडारे का आयोजन किया गया ।भक्त जनों ने मां कांगड़ा देवी मंदिर के भव्य दर्शन किए तथा प्रसाद ग्रहण किया । मां कांगड़ा धाम के दर्शन के लिए भक्तजन काफी दूर - दूर से दर्शन करने आते हैं मां कांगड़ा धाम पर जात भी दी जाती हैं। कांगड़ा देवी की अपने भक्तों पर मां की अति कृपा रहती है। आज का भंडारा मंदिर कमेटी द्वारा किया गया जिसमें सभी मेंबरों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और भक्तों ने प्रसाद का आनंद ग्रहण किया।
7 Comments