मां आद्यशक्ति श्री चंडी जी पालकी सेवा समिति के पदाधिकारियों ने दिया नौ देवियों को पालकी यात्रा एवं पालकी शोभायात्रा का निमंत्रण
हापुड़। आज मां आद्यशक्ति श्री चंडी जी पालकी सेवा समिति के पदाधिकारियों ने नौ देवियों को मां चंडी जी की पालकी यात्रा एवं पालकी शोभायात्रा का निमंत्रण दिया। पालकी समिति के संस्थापक रविन्द्र जिंदल पोपट ने बताया कि आज मां चंडी जी पालकी सेवा समिति के पदाधिकारियों ने नौ देवियों को चंडी मंदिर, महामाई मंदिर, भूमिया मंदिर, चितौली मंदिर, मंशा देवी मंदिर, नवदुर्गा मंदिर, पथवारी मंदिर, दौमी मंदिर एवं गोरखनाथ मंदिर में मां चंडी जी पालकी यात्रा एवं पालकी शोभायात्रा का निमंत्रण दिया तथा पालकी यात्रा एवं पालकी शोभायात्रा के सफलतापूर्वक निकलने की मां भगवती से प्रार्थना की।
इस अवसर पर पालकी समिति के संस्थापक रविन्द्र जिंदल पोपट, संजय अग्रवाल, देवेश शर्मा, नरेश शर्मा, मनु गर्ग, अखिल अग्रवाल, रिंकू, हर्ष शर्मा, संदीप सिंहल, दिपेश, हेमंत त्यागी, प्रमोद प्रजापति, आकाश जिंदल, अनुराग, वासू, गोलू, विक्की, दिपांशु, शिवम, हिमांशु, अमित वर्मा आदि उपस्थित रहे।
7 Comments