मांगों के पूरा न होने पर अधिवक्ताओं द्वारा हड़ताल कर सात फरवरी को फूका जायेगा सरकार का पुतला

हापुड़। बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश के आह्वान पर अधिवक्ता मंगलवार को हड़ताल पर रहे। जिसके चलते किसी भी अधिवक्ता ने कोई न्यायिक कार्य नहीं किया।

एसोसिएशन के अध्यक्ष ऐनुल हक व सचिव नरेंद्र शर्मा ने बताया कि बार काउंसिल के अध्यक्ष मधुसूदन त्रिपाठी ने अधिवक्ताओं की विभिन्न मांगों को लेकर 16 अगस्त 2022 को प्रदेश के मुख्यमंत्री से मुलाकात कर वार्ता की। लेकिन इसके बाद भी अधिवक्ताओं की मांगों को सरकार द्वारा पूरा नहीं किया गया। जिसके विरोध में बार काउंसिल ने प्रदेश भर में हड़ताल करने की घोषण की थी, जिसके समर्थन में यह हड़ताल की गई है।

उन्होंने कहा कि मांगों को पूरा करने के लिए बार काउंसिल के आदेशानुसार आंदोलन आगे भी जारी रहेगा। जिसमें 30 जनवरी को अधिवक्ताओं द्वारा जिला मुख्यालय पर धरना-प्रदर्शन किया जाएगा। उसके बाद सात फरवरी को अधिवक्ता हड़ताल पर रहते हुए कचहरी परिसर में सरकार का पुतला फूंकेंगे। इसके बाद 15 फरवरी को अधिवक्ता विधानसभा का घेराव करेंगे। उन्होंने कहा कि सरकार अधिवक्ताओं की मांगों को लेकर गंभीरता नहीं बरत रही है। जिसके चलते ही अधिवक्ताओं को आंदोलन का रुख अपनाना पड़ा रहा है।

Exit mobile version