महिला से हुई दो लाख रुपए की लूट का खुलासा,देवर सहित तीन गिरफ्तार, 2.11 लाख रुपए व बाईक बरामद
हापुड़।
थाना गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्र में हुई एक महिला से हुई लूट का खुलासा करते हुए पुलिस ने महिला के देवर सहित तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर लूट की रकम व बाईक बरामद की।
सीओ आशुतोष शिवम् ने बताया कि देर रात बाईकसवार बदमाशों ने श्रीव्हीलर से गढ़मुक्तेश्वर जाते समय ग्राम पौपाई इण्डियन आयल पैट्रोल पम्प के पास एक महिला का बैग लूट लिया है जिसमें 2 लाख 11 हजार रूपये व कपड़े आदि थे।
उन्होंने बताया कि मामलें में सीसीटीवी फुटेज के आधार पर
लूट की घटना का 12 घण्टे के अन्दर ही खुलासा करते हुए महिला के चचेरे देवर सहित तीन बदमाशों सिम्भावली निवासी प्रेम कुमार , दीपेश उर्फ दीपक व मनीष कुमार उर्फ मुंशी को झड़ीना नहर पुल, गिरफ्तार किया गया है, जिनके कब्जे से लूटी गई शत-प्रतिशत नकदी व बाईक बरामद हुई ।
उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपी प्रेम कुमार पीडित महिला का चचेरा देवर है जिसके द्वारा अपने साथियों के साथ मिलकर योजनाबद्ध तरीके से लूट की घटना को दिया था अंजाम ।