महिला से कानों के सोनें के कुंडल लूटे,रिपो र्ट दर्ज

हापुड़(अमित मुन्ना/अनूप)।
खेत में एक महिला से गांव का ही एक युवक कानों से सोने के कुंडल लूटकर फरार हो गया।
गांव बाबूगढ़ निवासी सारिका अपने खेत में उबले पाथ रही थी ,तभी गांव का एक युवक सुमित उर्फ कालू वहां पहुंचा और हथियार के बल पर महिला के दोनों कानों के कुंडल लूटकर फरार हो गया। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर मामलें की जांच शुरू कर दी।

Exit mobile version