महिला जैन मिलन सुमति की वीरांगना रेणुका जैन अध्यक्ष और वीरांगना रीमा जैन उपाध्यक्ष बनी

महिला जैन मिलन सुमति की वीरांगना रेणुका जैन अध्यक्ष और वीरांगना रीमा जैन उपाध्यक्ष बनी

हापुड़। महिला जैन मिलन सुमति हापुड़ ने होली उत्सव सिटी हार्ट सिटी प्लाजा हापुड़ में बहुत धूम धाम से मनाया, होली उत्सव के बाद 2025-26 की कार्यकारिणी का भी चुनाव हुआ.
जिसमें सर्वसम्मति से वीरांगना नीतू जैन और वीरांगना शिल्पी जैन को मार्ग दर्शिका, वीरांगना रेणुका जैन को अध्यक्ष, वीरांगना रीमा जैन को उपाध्यक्ष, वीरांगना वसुधा जैन को मंत्री, वीरांगना रितिका जैन और वीरांगना रूपल जैन को उप मंत्री, वीरांगना भावना जैन को कोषाध्यक्ष बनाया गया.
अध्यक्ष वीरांगना प्राची जैन और मंत्री वीरांगना रीमा जैन ने आगामी कार्यकारिणी को बधाई दी और कहा कि नयी कार्यकारिणी सभी सदस्यों को साथ लेकर जैन मिलन के सिद्धांतों को आगे बढ़ाएगी.
भारतीय जैन मिलन की सभी संस्थाओं में हमेशा अपने हापुड़ का नाम रोशन करेगी.
सभी ने उल्लास के साथ होली के त्यौहार को मनाया और एक दूसरे को गुलाल लगाया.

वीरांगना प्राची जैन
अध्यक्ष

वीरांगना रीमा जैन
मंत्री

Exit mobile version