महिला के अश्लील फोटो बनाकर ब्लैकमेल करने का विरोध करने पर पति से की मारपीट, एफआईआर दर्ज

महिला के अश्लील फोटो बनाकर ब्लैकमेल करने का विरोध करने पर पति से की मारपीट, एफआईआर दर्ज

हापुड़ । थाना पिलखुवा क्षेत्र निवासी एक महिला ने पड़ोसी युवकों पर उनके फोटो एडिट कर अश्लील बनाकर ब्लेकमैल करने व विरोध करने पर घर में घुसकर मारपीट करने का आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज कर करवाई है।

जानकारी के अनुसार गांव शाहपुर फगौता निवासी कुलदीप परिवार के साथ रहता है। पड़ोस के रहने वाला अरूण पत्नी का फोटो दिखाकर पिछले छह महीने से ब्लैकमेल कर रहा था। पीड़ित ने बताया कि पत्नी ने पूर्व में इसकी शिकायत की थी। काफी बार अरूण का विरोध किया गया था।

शनिवार को घर पर ही मौजूद था। अरूण पत्नी का फोटो दिखाकर ब्लैकमेल करने लगा था। जानकारी होने पर अरूण का विरोध किया तो अरूण ने अपने साथियों के साथ मिलकर लाठी डंडों से मारपीट कर घायल कर दिया। शोर सुनकर गांव के लोगों को आता देखकर जान से मारने की धमकी देने लगे थे। पीड़ित का आरोप है कि अरूण ने फोटो को डिलीट करने के नाम पर पत्नी से काफी बार रुपये भी लिए थे।

थाना प्रभारी निरीक्षक रघुराज सिंह ने बताया कि मामलें में एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Exit mobile version