महिला का फोन चोरी कर रिश्तेदारों को परेशान कर रहा चोर, पीड़ित ने लगाई गुहार

फोन चोरी कर रिश्तेदारों को परेशान कर रहा चोर, पीड़ित ने लगाई गुहार

हापुड़।
पिलखुवा के हाइवे स्थित एक नर्सरी पर कार्य करने वाली एक महिला ने फोन चोरी की शिकायत बदलवाने का आरोप पुलिस पर लगाया है। पीड़िता का कहना है कि फोन चोर रिश्तेदारों को काल कर परेशान कर रहा है। पुलिस को जानकारी देने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की गई है। जिला अलीगढ़ खैर निवासी रानी देवी ने बताया कि वह राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित एक नर्सरी पर पुत्र के साथ रहकर मजदूरी कर परिवार का पालन पोषण करती है। शनिवार की रात को नर्सरी में पुत्र के साथ थी। इस दौरान बिजली न आने के कारण फ्लाई ओवर के नीचे जाकर सो गए थे। देर रात किसी चोर ने फोन और चप्पल को चोरी कर लिया और फरार हो गया। रविवार की सुबह चोरी की जानकारी मिली है। इस मामले में जब पीड़िता ने कोतवाली जाकर शिकायत की तो, आरोप है कि पुलिस ने तहरीर बदलवाकर गुमशुदगी की ले ली थी। जबकि चोर अभी भी रिश्तेदारों के पास कॉल कर अभद्रता कर रहा है। इस मामले में सीओ अनीता चौहान ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है, आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

Exit mobile version