हापुड़। थाना गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्र में बाजार में आती जाती महिलाओं व युवतियों से छेड़खानी व
फब्तियां कसनें वाला मनचलें को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
जानकारी के अनुसार थाना गढ़मुक्तेश्वर पुलिस ने नक्का कुंआ में
मिशन शक्ति के तहत चलाएं जा रहे अभियान के तहत महिलाओं पर फब्तियां कसने वाले मनचले युवक करन मौ0 रविदास चौक , गढ़मुक्तेश्वर को नक्का कुँआ से
गिरफ्तार किया ।