हापुड़। भारत विकास परिषद हापुड़ परिवर्तन के तत्वावधान में हरियाली तीज का पर्व हर्षौल्लास के साथ मनाया गया । परिषद की अध्यक्ष डॉ आराधना बाजपेयी ने कहा सावन मास के वन- उपवन-में मन भी हरित होता है,और इसी के मध्य में आता है हरियाली तीज महोत्सव। श्रीमती बाजपेई ने कहा तीज त्योहार आम जनमानस में प्रेम एवम सदभावना के विविध रंग भरते हैं।
सचिव शिल्पी गर्ग ने कहा,महादेव एवं माँ पार्वती से लेकर श्री राधा-कृष्ण तक को प्रिया लोकगीतों से और सावन के झूलों से चिन्हित यह पर्व हर्षौल्लास से मनाया जाता है| यह पर्व महिला सशक्तीकरण का भी प्रतीक है। यही कारण है कि महिलाएं इस पर्व को ज्यादा उत्साह और उल्लास के साथ मनाती हैं।
कोषाध्यक्ष रेखा सिंह ने कहा, सुहागन महिलाओं के लिए बेहद खास और महत्वपूर्ण माना जाने वाला त्योहार है इस पर महिलाएं सजती संवरती हैं और सोलह श्रृंगार करती हैं| महिला संयोजिका बीना गर्ग ने कहा हरियाली तीज का त्यौहार श्रावण मास की शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को मनाया जाता है, इस दिन भगवान शिव और माता पार्वती का पूर्ण मिलन हुआ था | मीडिया प्रभारी बबीता सिंह ने कविता के माध्यम से कहा “आज आया तीज का त्यौहार सखी-सहेली हो जाओ तैयार ,हाथों में रचा के पिया के नाम की मेहंदी और सोलह श्रृंगार! “
उन्होंने जोर देते हुए कहा कि तीज हमारे देश की एकता एवं अखंडता के प्रतीक हैं ।
सभी महिलाओं ने नृत्य और सावन के गीतों से महोत्सव में चार चांद लगा दिए | तीज क्वीन के चयन में प्रथम स्थान नीतू गर्ग ,द्वितीय स्थान शिल्पी गर्ग ने प्राप्त किया | लकी लेडीज में शोभा सिंघल, शैल जिंदल, सोनिया सूरी, रेखा सिंह विनर रहे।
इस अवसर पर पूजा सिंघल, डा सुनीता शर्मा,शोभा सिंघल,मंजू गर्ग,नीतू गर्ग,सुनीता शर्मा,ममता अग्रवाल,विनीता चौधरी,रेनू गर्ग,दीपा माहेश्वरी,पूनम गुप्ता, नीरू मित्तल,बबिता सिंह,वंदना तायल ,कविता गुप्ता,मधु अग्रवाल,दीपाली मित्तल,रखी गर्ग,शैल जिंदल,ज्योति सिंह,अर्चना गर्ग,मंजू त्यागी,रीता गर्ग,प्रीति त्यागी,सोनिया सूरी,रीतू अग्रवाल,हिमानी गुप्ता,बीना वर्मा,महिमा की गरिमामय उपस्थिति रही ।