हापुड़। गढ़मुक्तेश्वर में एक फाइनेंस कंपनी के क्षेत्रीय अधिकारी कपिल कुमार ने थाने में तहरीर देते हुए बताया कि सुगम्य फाइनेंस कंपनी क्षेत्र की महिलाओं को रोजगार के लिए किस्तों पर ऋण उपलब्ध कराती है। महिला समूह को दी जाने वाली धनराशि को प्रति सप्ताह किस्त के रूप में वापस लिया जाता है। जिसके लिए अलग-अलग क्षेत्र में कर्मचारी नियुक्त किए गए है। उसने बताया कि कंपनी में तैनात एक युवक महिलाओं से करीब चार लाख रुपये की रकम लेकर फरार हो गया। इसकी जानकारी हुई तो उन्होंने युवक से संपर्क किया, लेकिन कर्मचारी ने कोई संतोष जनक जवाब नहीं दिया।
सीओ आशुतोष शिवम ने बताया कि तहरीर के आधार पर मामले की जांच कराते हुए आरोपी की तलाश कराई जा रही है।