महाशिवरात्रि के मद्देनजर डीएम व सीडीओ ने किया छपकोली के शिव मंदिर तथा सबली शिव मंदिर का निरीक्षण


हापुड़(अमित अग्रवाल मुन्ना)।
जिलाधिकारी अनुज सिंह व मुख्य विकास अधिकारी उदय सिंह, अपर जिलाधिकारी जयनाथ यादव व उप जिलाधिकारी सदर सत्य प्रकाश, लोक निर्माण विभाग एक्सन जोध कुमार के साथ जनपद के सबलि शिव मंदिर व गांव छपकोली के शिव मंदिर का आगामी शिवरात्रि के पर्व को देखते हुए औचक निरीक्षण कर रहे थे।
निरीक्षण के दौरान लोक निर्माण विभाग द्वारा बनाई गई सड़क को देखकर जिलाधिकारी ने एक्शन को निर्देशित किया कि शिवरात्रि पर्व से पूर्व सड़को की मरम्मत सही प्रकार से कर दी जाए। मंदिरों में बेरी केटिंग हेतु भी एक्शन पीडब्ल्यूडी को निर्देशित किया गया। मंदिर मार्ग पर साफ सफाई हेतु जिलाधिकारी ने अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद हापुड़ को निर्देशित किया।
उन्होंने कहा की मंदिर में जलाभिषेक के लिए आने वाले शिव भक्तों को किसी भी प्रकार की असुविधा नहीं होनी चाहिए। जलाभिषेक के दौरान कोविड-19 के नए नियमों का पालन करना होगा कोरोना महामारी को देखते हुए सभी को मास्क पहनना अनिवार्य है। इस अवसर पर समस्त संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Exit mobile version