मनरेगा के कार्य 31 मार्च तक सुनिश्चित कराएं-सीडीओ प्रेरणा सिंह

हापुड़। श्रीमती प्रेरणा सिंह मुख्य विकास अधिकारी द्वारा आज विकास भवन सभागार में ठोस तरल एवं अपशिष्ट प्रबंधन, महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन एवं पंचायती राज विभाग के कार्यों की समीक्षा की गई जिसमें देवेंद्र प्रताप जिला विकास अधिकारी वीरेंद्र सिंह जिला पंचायत राज अधिकारी श्रीमती आशा देवी स्वत रोजगार, समस्त खंड विकास अधिकारी एवं समस्त सेक्टर प्रभारी विकासखंड उपस्थित रहे। समस्त खंड विकास अधिकारियों के निर्देश दिए गए SLWM के अंतर्गत ग्राम में व्यय प्रगति बड़ाए। गुणवत्ता में किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए। मनरेगा के कार्य लक्ष्य के अनुसार 31 मार्च तक पूर्ति सुनिश्चित की जाए। उपयुक्त nrlm को निर्देश दिए गए की CCL ki प्रगति सुनिश्चित की। मिशन अंत्योदय सर्वे का कार्य तत्काल पूरा कर। लखपति सर्वे का कार्य पूर्ण करे। BC सखी को प्रशिक्षण दिलाए। जो समूह अच्छे कार्य कर रहे है उनकी सूची तत्काल उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए।

Exit mobile version