हापुड़। थाना सिंभावली क्षेत्र में एक स्टाफ नर्स ने रास्ते में खड़े मनचलों पर छेड़खानी व अश्लील हरकतें करने का आरोप लगाते हुए थाने में तहरीर दी है।
सिंभावली क्षेत्र के गांव निवासी युवती ने बताया कि वह चिकित्सक के क्लीनिक पर स्टाफ नर्स है। वह क्लीनिक पर जा रही थी। तभी रास्ते में खड़े चार युवकों ने उसको देखकर अश्लील फब्ती कसना शुरू कर दिया। उस समय उसने आरोपियों को नजर अंदाज कर दिया। लेकिन शाम को घर वापस लौटने के दौरान भी आरोपियों ने फब्ती कसते हुए छेड़छाड़ की। सीओ आशुतोष शिवम का कहना है कि मामले की जांच कराकर कार्रवाई की जाएगी।