मदर डेयरी में दूध के कारोबार के नाम पर की 13.5 लाख रुपये की ठगी, महिला बैंककर्मी सहित चार पर एफआईआर दर्ज
हापुड़। थाना हापुड़ क्षेत्र निवासी एक व्यक्ति ने एक महिला बैंककर्मी सहित अन्य लोगों पर
मदर डेयरी में दूध के कारोबार के नाम पर की 13.5 लाख रुपये की ठगी की एफआईआर दर्ज करवाई है।
हापुड़ के कोटला मेवातियान निवासी सुहैल ने यहां की एक अदालत में प्रार्थना पत्र दिया। जिसमें बताया गया कि पीड़ित का मेरठ रोड स्थित एक्सीज बैंक में खाता था। जिसके लेन देन के दौरान पीड़ित का बैंक में रहने वाली सिमरन त्यागी (बीआरओ) से मुलाकात थी। सिमरन त्यागी ने पीड़ित से कहा कि जब आपका इतना अच्छा लेन देन है। वह उसके एक मित्र ग्राम सबली निवासी केतन कसाना से व्यापार के लिए मुलाकात कर लें। केतन कसाना ने पीड़ित को बताया कि मदर डेरी के दूध के काम में अच्छी कमाई है और वहां उसकी अच्छी जान पहचान है। केतन कसाना ने गुलावठी निवासी सुनील प्रधान से मिलाया और बताया कि मदर डेरी में मैनेजर उसका रिश्तेदार है। यह काम जल्दी ही करा देंगे। पीड़ित ने केतन कसाना से दूध के ट्रक
की बात की तो उसने बताया कि 33 लाख रुपये का आएगा। जिसे दोनों मिलकर ले लेंगे और आमदगी अच्छी हो जाएगी। पीड़ित ने आरोपी सचिन भाटी और केतन कसाना को गाजियाबाद के एक होटल में 3.5 लाख रुपये दे दिए। तथा एजेंट ग्राम छतनौरा निवासी कुलदीप को तीन लाख रुपये नगर दिलवाए गए। बीच-बीच में सिमरन त्यागी ने भी बुकिंग के नाम पर 86 हजार रुपये ले लिए। केतन कसाना को 1.5 लाख रूपये कैश व ऑन लाइन सात लाख रुपये दे दिए।
आरोपी को न तो ट्रक मिला और न ही दूध का काम शुरू हो सका। आरोपियों ने धोखाधड़ी कर 13.5 लाख रुपये ले लिए। 10 नवंबर को पीड़ित आरोपी केतन कसाना के घर तकादा करने के लिए गया तो आरोपियों ने गाली गलौज कर मारपीट कर दी। जान से मारने की नियत से पीड़ित के सिर पर लोहे की राड से वार कर दिया किसी तरह वह जान बचाकर आया पुलिस से शिकायत करने पर कोड कार्रवाई नहीं हुई।
थाना प्रभारी निरीक्षक मुनीश प्रताप सिंह ने बताया कि मामलें में एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।