मतदान केन्द्र व बूथ बदलवानें के लिए
मौहल्लेंवासियों ने दिया निर्वाचन अधिकारी को पत्र
हापुड़(अशोक गोस्वामी)।
हापुड़ विधानसभा सीट के गोपीपुरा निवासियों ने मतदान केन्द्र दूर होनें के कारण उसे बदलवाने की मांग जिला निर्वाचन अधिकारी से की हैं।
हापुड़ के कोठीगेट स्थित गोपीपुरा निवासियों ने जिला निर्वाचन अधिकारी अनुज सिंह को दिए पत्र में कहा कि हापुड़ विधान सभा क्षेत्र के शहरी क्षेत्र के मोहल्ला गोपी पुरा, लक्ष्मण गली, जैन लोक, त्रिवेणी गंज समेत काफी मोहलों का मतदान केंद्र एस.एस.वी. पीजी कालेज हापुड में है। जो इन मोहल्लों से लगभग 2 किमी से अधिक है। मतराम केन्द्र दूर होने से काफी मतदाता वोट डालनें. नहीं जा पाते हैं। जबकि इन मोहल्लों के पास डायट, नगर पालिका, सरस्वती स्कूल कोठी गेट व धर्मशाला भी है। जिस कारण इन स्थानों पर संबंधित मोहल्लों का मतदान केंद्र व बूथ बनाया जाएं।
9 Comments