मंदिर में स्थापित शिव परिवार को असामाजिक तत्वों ने किया खंडित, ग्रामीणों में आक्रोश

हापुड़। थाना बहादुरगढ़ क्षेत्र के एक गांव में शरारती तत्वों ने एक मंदिर से शिव परिवार की मूर्तियां उखाड़ कर खंडित कर दिया, जिससे ग्रामीणों में भारी आक्रोश व्याप्त है। पुलिस ने मौकें पर पहुंच ग्रामीणों को समझा बुझाकर आरोपियों की तलाश में जुट गई।

जानकारी के अनुसार
बहादुरगढ़ क्षेत्र के बिहुनी गांव में शिव मंदिर में देर रात शरारती तत्वों ने सावन माह में शिव परिवार की मूर्तियों को उखाड़ खंडित कर फेंक दिया।

सोमवार सुबह जब ग्रामीण मंदिर में पूजा अर्चना करने पहुंचे,तो मंदिर की हालत देख सकते में आ गए और शिव-परिवार की  खंडित मूर्तियां पड़ी मिल। घटना को लेकर ग्रामीणों में रोष फैल गया।

घटना की सूचना मिलते ही सीओ आशुतोष शिवम् व थानाध्यक्ष अरविंद चौधरी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को शांत कर आरोपियों की तलाश में जुट गए ‌ ।

Exit mobile version