मंदिर में चोरी
हापुड़। पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला अशोक नगर में मंगलवार देर रात चोरों ने मंदिर की चोटी पर लगे पीतल के कलश और त्रिशूल को चोरी कर लिया। वहीं, कमरे का ताला तोड़ा, लेकिन वहां कुछ नहीं मिला। बाबा मोहनराम मंदिर के पुजारी मुकेश भगत ने बताया कि मंगलवार रात वह मंदिर बंद करके अपने घर चले गए थे। बुधवार सुबह मंदिर में आकर देखा तो कमरे में लगा ताला टूटा हुआ मिला जिसके बाद उन्हें चोरी की जानकारी हुई। चोर मंदिर के मुख्य दरवाजे से घुसकर अंदर दाखिल हो गए। उन्होंने बताया कि मंदिर की चोटी पर लगे पीतल के कलश और त्रिशूल को चोरी किया गया है।
बताया कि पिछले एक वर्ष के भीतर मंदिर में चार बार चोरी की घटना हो चुकी है। पुजारी ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर मामले की जांच शुरू कर दी है। उधर, सीओ अनीता चौहान ने बताया कि अभी कोई तहरीर नहीं मिली है। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया है। अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।