मंगलवार दो जुलाई को हापुड़ में सुबह आठ बजे से आठ घंटे गायब रहेगी बिजली
हापुड़। बिजली लाईन पर कार्य के चलते मंगलवार दो जुलाई को सुबह आठ बजे से आठ घंटे बिजली गायब रहेगी ।
एसडीओ के अनुसार 33/11 के००वी० विद्युत उपकेन्द्र दिल्ली रोड़-प्रथम से पोषित फीडर नं० 4 पर जर्जर लाईन बदलने का कार्य किया जाना प्रस्तावित है।
जिसके कारण 33/11 के००वी० विद्युत उपकेन्द्र दिल्ली रोड-प्रथम से घोषित फीडर नं० से पोषित मौहल्ले राजीव विहार, लज्जापुरी, चमरी, अपना घर कालोनी, अर्जुन नगर के आस-पास क्षेत्र की विद्युत आपूर्ति दिनाक 02.07.2024 को सुब 08:00 बजे से सायं 04:00 बजे तक लगभग 8 घण्टे तक शढाउन होने के कारण विद्युत आपूर्ति बन्द रहेगी।