News
भारी पुलिस बल के बावजूद श्री जगन्नाथ रथ यात्रा में भक्ति से झुम रही महिला के गलें से सोनें की चेन तोड़कर फरार हुआ लुटेरा
हापुड। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच निकल रही भगवान श्री जगन्नाथ रथ यात्रा में भक्ति से झूम रही एक महिला श्रद्धालु के गलें से सोनें की चेन झपट कर एक लुटेरा फरार हो गया।
हापुड़ निवासी नीता ने बताया कि चंडी रोड़ पर निकल रही भगवान श्री जगन्नाथ रथ यात्रा में वे भगवान के दर्शनों कौन आई थी, तभी पीछे से एक बदमाश ने उनके गलें से सोनें की चेन झपट फरार हो गया। इस बीच वो चिल्लाती रही, परन्तु बदमाश हाथ नहीं लगा।
उल्लेखनीय है कि रथयात्रा की सुरक्षा व्यवस्था के लिए सैकड़ों पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया था। खुद एसपी अभिषेक वर्मा व एएसपी राजकुमार अग्रवाल सुरक्षा व्यवस्था का लगातार जायजा ले रहे थे, इसके बावजूद भी बदमाश भागने में सफल रहा।