भारत विकास परिषद युवा शक्ति के प्रांतीय अधिवेशन में मिलें 6 पुरस्कार

हापुड़। भारत विकास परिषद युवा शक्ति के सभी सम्मानित सदस्यों को बताते हुए बहुत ही हर्ष हो रहा है की प्रांतीय अधिवेशन “आभार” में हमारी शाखा को 6 अवार्ड से सम्मानित किया गया अवार्ड निम्न प्रकार है
● अमित सिंघल जी को श्रेष्ठ प्रांतीय उपाध्यक्ष का अवार्ड मिला।
● मुदित मोहन अग्रवाल को श्रेष्ठ प्रांतीय प्रभारी “भारत को जानो” का अवार्ड मिला।
● श्रीमती सीमा जैन जी को श्रेष्ठ महिला संयोजिका का अवार्ड मिला।
● 74 से 50 तक सदस्यों वाली शाखाओं में अपनी शाखा को उत्तम शाखा के अवार्ड से नवाजा गया।
● श्रेष्ठ रक्तदान शिविर अधिकतम रक्तदान के अवार्ड से सम्मानित किया गया।
● उर्दू विद्यालय में भारत को जानो प्रतियोगिता करने के लिए अपनी शाखा को सम्मानित किया गया।
इन सभी अवार्ड के लिए अध्यक्ष कमल अग्रवाल ने पूरे युवा शक्ति परिवार को बधाई एवं शुभकामनाएं दी और कहा कि ये सभी अवार्ड सभी सदस्यों की मेहनत का फल हैं।