भारत विकास परिषद ‘युवा शक्ति’ ने आयोजित किया बैडमिंटन टूर्नामेंट
हापुड़। भारत विकास परिषद ‘युवा शक्ति’ द्वारा स्पुडी बैडमिंटन अकादमी में एक बैडमिंटन टूर्नामेंट आयोजित किया गया। जिसमें सदस्यों व महिला शक्ति व बच्चों ने बहुत ही अभूतपूर्व खेल खेला। टूर्नामेंट 4 वर्गों में आयोजित किया गया।
Under 14 Singels में तानुष गुप्ता विजेता एवं अथर्व गर्ग उपविजेता रहे। Under 18 Doubles के अमन जैन व लव गोयल विजेता एवं दीपाली जिंदल व अर्णव गोयल उपविजेता रहे। Women’s Single में आयुषी अग्रवाल विजेता एवं नेहा गोयल उपविजेता रहीं। Men’s Doubles में मुदित मोहन अग्रवाल व अंकुर गोयल विजेता एवं सन्दीप जिंदल व विपुल अग्रवाल उपविजेता रहे।
ऐसा प्रतीत होता था जैसे इस प्रतियोगिता के लिए सभी कितने दिनों से प्रैक्टिस कर रहे हो। खेलते हुए खेल को देखना व सभी का उत्साह अपने आप में एक अलग ही अनुभव था। मुख्य अतिथि के रूप में श्री मनीष कुमार माहेश्वरी जी (प्रांतीय चेयरमैन खेलकूद) का भी सानिध्य सभी को प्राप्त हुआ व उनके द्वारा ही विजेताओं को पुरुस्कृत किया गया। कार्यक्रम संयोजक प्रिंस गोयल जी द्वारा सुंदर व सुव्यवस्थित आयोजन के लिए सभी ने बहुत बहुत आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम के उपरांत स्वादिष्ठ भोजन की व्यवस्था भी की गई थी। इस कार्यक्रम में संस्था के 70 से 75 मेंबर , महिला शक्ति व बच्चों की उपस्थिति रही