News
छठी महोत्सव का हुआ आयोजन, भजनों पर झूमे श्रद्धालु

पिलखुवा। श्री ठाकुरद्वारा बालाजी संकीर्तन समिति रजिस्टर्ड पिलखुवा हापुड़ द्वारा छठी महोत्सव बड़ी धूमधाम से बनाया गया । जिसमे मुख्य आकर्षण बालाजी का स्वर्ण श्रृंगार, छप्पन भोग, एवं भव्य दरबार रहे । श्रद्धालुओं ने भजन व नृत्य के द्वारा बाबा को रिझाया व आनन्द प्राप्त किया। जिसमे समिति के पदाधिकारी बंटी भईया , नीरज अग्रवाल , हरिमोहन मित्तल , गोपेश कंसल , शुभम महेश्वरी, राम प्रकाश बंसल , गौरव गोयल , ललित बंसल , मनोज , देवांश गर्ग, राकेश मित्तल जी, सहित अन्य सभी भक्तों का सहयोग रहा।