भाजपा महासचिव दुष्यंत गौतम का हापुड़ में भाजपा कार्यकत्ताओं व व्यापारियों ने किया जोरदार स्वागत
हापुड़ (अमित मुन्ना)।
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव एवं राज्यसभा सांसद दुष्यंत गौतम के हापुड़ आगमन पर भाजपा कार्यकर्ताओं और व्यापारी नेताओं ने मदर प्राइड स्कूल में उनका स्वागत किया।
स्वागत करने वालो में हापुड़ सदर विधायक विजय पाल आढ़ती , भाजपा की पश्चिमी क्षेत्रीय मंत्री कविता माधरे,
जिलाध्यक्ष उमेश राणा, जिला महामंत्री पुनीत गोयल, मोहन सिंह, श्यामेन्द्र त्यागी, जिला कोषाध्यक्ष कपिल सिंघल (एस एम), जिला उपाध्यक्ष राजीव सिरोही, भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ के पश्चिमी क्षेत्रीय संयोजक विनोद गुप्ता, जिला संयोजक अशोक (बबली), ने माला पहना कर स्वागत किया ।
भाजपा राष्ट्रीय कार्यक्रम एवं बैठक विभाग के जिला संयोजक और भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष मनीष गर्ग (नीटू) ने पुष्प गुच्छ और पटका पहना कर स्वागत किया।
मंडल के जिला प्रभारी दिनेश सिंघल (पी०जे०) और जिला संयोजक मनीष कंसल (मक्खन) ने पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया। इस अवसर पर भाजपा के वरिष्ठ नेता प्रभात अग्रवाल, भाजपा उत्तरी मंडल के नगर अध्यक्ष विनीत दिवान, अमित त्यागी, गौरव रुड़कीवाल, शिवम गोयल, आदि उपस्थित थे।