भाजपा नेत्री की बहू से बाइकसवार बदमाश द्वारा लूटी चेन बरामद ना करने पर एसपी से शिकायत

भाजपा नेत्री की बहू से बाइकसवार बदमाश द्वारा लूटी चेन बरामद ना करने पर एसपी से शिकायत

हापुड़।

थाना हापुड़ क्षेत्र में एक सप्ताह पूर्व पति के साथ बाजार जा रही महिला के गले से बाईक सवार बदमाशों ने पुलिस चौकी के निकट गले में पड़ी चेन को छीनने का खुलासा ना होने पर एसपी से शिकायत करते हुए खुलासे की मांग की‌

जानकारी के अनुसार दिल्ली रोड आनंद विहार निवासी व भाजपा महिला मोर्चा की जिला मंत्री पूनम ने बताया कि उनकी
पुत्रवधू आंचल अपने पति
शशांक के साथ मंगलवार को किसी काम से बाजार में जा रहा था।रेलवे रोड चौकी के निकट नगर पालिका के गेट पर पहुंचा तो पीछे से आ रहे बाइक सवार बदमाश ने गले में पड़ी चेन को छीन ली और फरार हो गया।

उन्होंने बताया कि एक सप्ताह तक घटना का खुलासा ना होने पर मामले की शिकायत एसपी कुंवर ज्ञान्जय सिंह से की गई है।

थाना प्रभारी निरीक्षक मुनीष प्रताप सिंह ने बताया कि घटना का जल्द खुलासा कर दिया जायेगा।

Exit mobile version