हापुड़ (अमित अग्रवाल मुन्ना)।
हापुड़ कोतवाली क्षेत्र पर हाईवे स्थित भाजपा व व्यापारी नेता अंकुर कंसल की दुकान में चोरों ने घुसकर वहां रखी
चांदी की देवी देवताओं की मूर्ति व नगदी चोरी कर फरार हो गए।
जानकारी के अनुसार हापुड़ गढ़ रोड स्थित भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ के नगर संयोजक अंकुर बंसल की भारत आयरन स्टोर का दीवार का कूमल कर चोर यहां से करीब दो हजार रुपये व चांदी की देवी देवताओं की मूर्ति चोरी कर ले गए।
भाजपा नेता अंकुर बंसल ने बताया कि देर रात किसी समय चोरों ने बराबर की दीवार में कूमल कर अंदर प्रवेश किया। हालांकि लोहे का सामान चोर चोरी नहीं कर सके।