हापुड़(अमित अग्रवाल मुन्ना)। (ehapuruday.com) जनपद के भाजपा नेताओं ने सोमवार को सरकारी अस्पताल जाकर कोविड़-19 की वैक्सीन लगवाई और लोगों से भी कोरोना से बचनें के लिए वैक्सीन लगवानें की अपील की।
जानकारी के अनुसार सोमवार को भाजपा सांसद प्रतिनिधि सुधीर गोयल व पूर्व विधायक जयप्रकाश ने परिवार सहित गढ़ रोड़ स्थित सरकारी अस्पताल पहुंचे, जहां अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ.दिनेश खत्री की टीम ने सुधीर गोयल, मधु गोयल, अनिल गोयल, अरूणा गोयल, पूर्व विधायक जयप्रकाश व अन्य ने कोरोना वैक्सीन लगवाई ।
सांसद प्रतिनिधि सुधीर गोयल ने लोगों से अपील करते.हुए कहा कि कैरोना से बचाव के लिए वैक्सीन अवश्य लगवाएं। यह पूर्णतया सुरक्षित हैं। इस मौकें पर अस्पताल का स्टाफ वंदना वर्मा, रजनी, सुधा शर्मा, अर्चना शर्मा आदि उपस्थित थी।
To get fast news, please like our Facebook and Twitter page
https://facebook.com/HapurUday,
https://twitter.com/hapuruday,
https://ehapuruday.com/home
5 Comments