भाजपाइयों ने सुनी पीएम मोदी की मन की बात , साधनहीन बच्चों को करें शिक्षित -पीएम मोदी
मन की बात कार्यक्रम को आज पश्चिम के प्रभारी में प्रदेश महामंत्री सुभाष यदुवंश ने कार्यकर्ताओं के साथ सुना
हापुड़।
मोदीनगर रोड स्थित सभासद ज्योति सिंह के निवास स्थान पर आज पश्चिम के प्रभारी में प्रदेश में महामंत्री सुभाष यदुवंश ने कार्यकर्ताओं व आम लोगों के साथ सुना कार्यक्रम में प्रधानमंत्री ने बताया कि किस प्रकार लोगों ने समूह बनाकर एक दूसरे की किस प्रकार सहायता की है किस प्रकार शिक्षा के प्रति जागरूक लोगों ने ऐसे बच्चों को शिक्षित कराया जिनके पास शिक्षा ग्रहण करने के साधन नहीं थे और भी देश में होने वाली गतिविधियों के बारे में प्रकाश डाला इस अवसर पर सुभाष यदुवंश ने कहा कि हमारे प्रधानमंत्री जन-जन के नेता है विश्व में आज उनसे ज्यादा लोकप्रिय नेता कोई नहीं है और उनकी कथनी और करनी में कोई अंतर नहीं है उन्होंने जो सपना भारतवर्ष को उन्नत करने के लिए देखा है दिन-रात उसी के कार्य में लगे रहते इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष रेखा नागर जिला अध्यक्ष नरेश तोमर ज्योति सिंह सभासद जिला महामंत्री पुनीत गोयल शायमेंद्र त्यागी मोहन सिंह जिला कोषाध्यक्ष अशोक बबली पायल गुप्ता मनोज बाल्मीकि सुमित पर्चा जतिन साहनी पवन गर्ग अनिरुद्ध कस्तला शैलेंद्र राणावत विजय कुमार, एडवोकेट अमरपाल सिंह, वीर सिंह जाटव, हरिकेश सिंह, बूथ अध्यक्ष चंद्रपाल सिंह व जिला मीडिया प्रभारी सुयश वशिष्ठ समेत अनेक कार्यकर्ता रहे।