भाकियू नेता एकलव्य सहारा ने किसान महापंचायत के लिए बाल्मिकी समाज से मांगा समर्थन,हुआ स्वागत


हापुड़(अमित मुन्ना)।
युवा भाकियू नेता एकलव्य सहारा ने मंगलवार को हापुड़ के बाल्मीकि समाज से मुजफ्फरनगर में होनें वाली किसान महापंचायत में उनका समर्थन मांगा। समाज ने एकलव्य का स्वागत कर अपने समर्थन का आश्वासन दिया।
मंगलवार को युवा नेता एकलव्य सहारा ने हापुड़ के गोलमार्केट में बाल्मीकि समाज के बीच पहुंचकर कहा कि किसान आंदोलन केवल किसानों के हितों के लिए नहीं हैं,बल्कि यह समस्त देशवासियों का आंदोलन हैं। सरकार को जगानें के लिए किसान लम्बे समय से आंदोलनरत हैं,परन्तु सत्ता के नशें में सरकार ने आंखें बंद कर रखी हैं। भारतीय किसान यूनियन के नेता एकलव्य सिंह सहारा का वाल्मीकि समाज के वरिष्ठ नेताओं और युवाओं ने स्वागत किया और आश्वासन दिया होने वाली ऐतिहासिक मुज़फ़्फ़रनगर महापंचायत में वाल्मीकि समाज जनपद हापुड़ से ज़ोर शोर से अपनी उपस्थिति दर्ज कराएगा। बाल्मीकि समाज हमेशा से किसानों और मज़दूरों के साथ कंधे से कंधा लगाकर खड़ा रहा हैं और खड़ा रहेगा।

Exit mobile version