भतीजें के साथ आपत्तिजनक हालत में देखनें पर डायन मां ने की थी बेहरमी से मासूम बेटी की हत्या, गिरफ्तार

हापुड़। थाना बहादुरगढ़ क्षेत्र में एक मासूम बच्ची की हत्या का खुलासा करते हुए बहादुरगढ़ पुलिस ने अपनी मासूम बेटी की हत्या करनें वाली हत्यारन मां को उसके प्रेमी भतीजें के साथ गिरफ्तार कर लिया। बच्ची ने अपनी मां को भतीजे के साथ आपत्तिजनक स्थिति में देख लिया था।

जानकारी के अनुसार बहादुरगढ़ क्षेत्र के गांव जखेड़ा रहमतपुर निवासी राजीव की पुत्री काव्या (6) का शव परसो एक खंडहर में मिला था।

एसपी अभिषेक वर्मा ने बताया कि मामले में जब गंभीरता से जांच की गई,तो पता चला कि मृतका के मां सुरेखा और उसके भतीजे अंकित के बीच काफी दिनों से संबंध थे। दोनों छिपकर
मिलते रहते थे। रविवार दोपहर को काव्या ने दोनों को आपत्तिजनक स्थिति में देख लिया था और यह पापा को बताने की बात पर सुरेखा ने गुस्से में उसने काव्या को
खूब पीटा। इसके बाद दरांती से शरीर पर कई जगह बार कर हत्या कर शव खंडहर में फेंक दिया । पूछताछ में सुरेखा और अंकित ने अपना जुर्म
कुबूल कर लिया। जिससे दोनों को गिरफ्तार कर लिया।

Exit mobile version