हापुड़(अमित अग्रवाल मुन्ना)।
यात्रियों को लेकर दिल्ली से दानापुर जा रही जनसाधरण एक्सप्रेस ट्रेन के पहिए में धुंआ निकलनें से पहिया जाम हो गया,परन्तु एक बड़ा हादसा टल गया। धुंआ निकलते देख यात्रियों में हड़कंप मच गया।
जानकारी के अनुसार गुरुवार को जनसाधरण एक्सप्रेस यात्रियों को लेकर आनंद विहार से दानापुर जा रही थी। पिलखुवा से पहलें अचानक
ट्रेन के चक्के से धुआं निकलनें लगा और पहिया हो गया जाम हो गया।
यात्रियों ने धुंआ. निकलते देख चिल्लानें लगें। रेलवे कर्मचारियों ने सूझबूझ दिखाते हुए ट्रेन को पिलखुवा रेलवें स्टेशन पर रोका । मौकें पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने धुंए पर पानी की बौछार कर मामला शांत किया। जिससे एक बड़ा हादसा होते होते बच गया। रेलवें व यात्रियों ने भी राहत की सांस ली।