हापुड़ । उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ द्वारा हाईस्कूल/इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा 2024 में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली बेसिक शिक्षा परिवार की 33 बालिकाओं को मुख्य अतिथि धौलाना विधायक श्री धर्मेश सिंह तोमर विशिष्ट अतिथि सेवानिवृत्त प्रवक्ता श्री प्रेमचंद सैनी व डिप्टी एसपी साइबर क्राइम मुख्यालय लखनऊ द्वारा महेन्द्र फार्म हाउस बाबूगढ छावनी में सम्मानित किया गया।
विधायक श्री धर्मेश तोमर जी ने कहा की बालिकाओं के शिक्षित होने से मजबूत राष्ट्र का निर्माण होता है। उन्होंने सरकार द्वारा बालिकाओं के लिए चलाई जा रही योजनाओं का लाभ उठाने का आह्वान किया श्री योगेन्द्र कुमार एवं प्रेमचंद सैनी द्वारा उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली छात्राओं को बधाई दी एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की सभी वक्ताओं ने सम्मान कार्यक्रम कार्यक्रम आयोजित करने के लिए उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ की सराहना की । इस मौके पर जिलाध्यक्ष श्री देवेन्द्र शिशौदिया जिला मंत्री नीरज चौधरी इशरत अली राशिद हुसैन अंशु योगेश सैनी राजीव सैनी महेश लियाकत दीपक अग्रवाल कुशवीर मुताहिर दिनेश संजना मोनिका प्रवेश ममता मंजू रचना मोहर सिंह गौरव कविता रिजवान अजय गौतम आदि सैकडो शिक्षक मौजूद रहे।