बेमौसम बारिश व आंधी से किसानों का हुआ नुकसान

हापुड़। बेमौसम बरसात से बर्बाद हुई किसानों की फसल का आंकलन कृषि विभाग द्वारा कर लिया गया है। कृषि विभाग इसकी रिपोर्ट शासन को भेजकर अवगत करायेगा कि बरसात और ओलावृष्टि के कारण कौन सी फसल को कितना नुकसान हुआ है।

जिला कृषि अधिकारी मनोज कुमार ने बताया कि 15.8 प्रतिशत फसल गेहूं की बर्बाद हुई है। जबकि सरसों की 5.25 प्रतिशत और आलू की 1.87 प्रतिशत फसल बर्बाद हुई है। इस आंकलन की रिपोर्ट तैयार करने के लिए चार टीमों का गठन किया गया था। टीमों ने जिले के गांव-गांव जाकर किसानों की बर्बाद हुई फसल की जानकारी ली थी। जिसके बाद अब यह रिपोर्ट शासन को भेजी जाएगी। वहीं जिन किसानों की फसल का बीमा कराया गया है, उन्हें अपनी फसल के नुकसान की जानकारी 72 घंटे में देने के लिए निर्देश दिए गए हैं। किसान तहसील या बीमा कंपनी को इस संबंध में जानकारी दे सकते हैं।

Exit mobile version