बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओं प्रति स्पर्धा में कमला अग्रवाल गर्ल्स इंटर कॉलेज का लहराया परचम ,प्रधानाचार्य ने दी शुभकामनाएं

हापुड़(अमित अग्रवाल मुन्ना)।
जनपद स्तरीय सांस्कृतिक कार्यक्रम (युवा कल्याण विभाग एवम प्रांतीय रक्षक दल द्वारा) प्रस्तुत किया गया जिसमे सौरभ तोमर एवम लेफ्टिंनेट प्रियंका शर्मा जी द्वारा भेजी गई टीम ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ प्रति स्पर्धा में दूसरा स्थान प्राप्त किया ।
जनपद में कमला अग्रवाल गर्ल्स इंटर कॉलेज का परचम लहराया जिसमे उपस्थित छात्रा गीतिका पाल मनीषा सिंह हिमांशी चौधरी भव्य सिंह कामिनी पाल अनामिका ने परचम लहराया। लोक नृत्य में दीवान इंटर कॉलेज से संजना ने दुतीय स्थान प्राप्त किया । लोक नृत्य में एस एस वी डिग्री कॉलेज से हिमांशी सागर ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
लोक नृत्य में कमला अग्रवाल से गीतिका पाल , डोली सिंह दूसरा स्थान प्राप्त किया।
कमला अग्रवाल गर्ल्स इंटर कॉलेज की प्रधानाचार्या पारुल शर्मा ने विजयी स्टूडेंट्स को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

Exit mobile version