fbpx
ATMS College of Education Menmoms Global Inc
Entertainment

बेटी इनाया संग बकरी के साथ खेलती दिखीं सोहा अली खान, लोगों ने कर दिया ट्रोल

सोहा अली खान की ये तस्वीर काफी वायरल हो रही है. फोटो साभार-@sakpataudi/Instagram

सोहा अली खान की ये तस्वीर काफी वायरल हो रही है. फोटो साभार-@sakpataudi/Instagram

सोहा अली खान (Soha Ali Khan) इन दिनों इनाया संग पटौदी हाउस (पैतृक घर) में हॉलीडे के मजा ले रही हैं, जहां से वह अपनी बेटी के साथ मस्ती भरे पलों को शेयर कर रही हैं. लेकिन सोशल मीडिया पर उनकी मस्ती लोगों को पसंद नहीं आ रही है.

मुंबई. बॉलीवुड (Bollywood) एक्ट्रेस सोहा अली खान (Soha Ali Khan) इन दिनों बॉलीवुड से दूर अपनी बेटी इनाया खेमू और पति कुणाल खेमू के साथ क्वालिटी समय बीता रही हैं. सोहा आजकल पटौदी में अपने पैतृक घर पर वक्त बिता रही हैं. बॉलीवुड से भले सोहा दूर हो, लेकिन सोशल मीडिया पर वह काफी एक्टिव रहती हैं. बीते कुछ वक्त से आए दिन इनाया के साथ अपनी तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर करती रहती हैं. अब हाल ही में सोहा ने इनाया के साथ एक तस्वीर शेयर की है, जिसको देखने के बाद लोग उन्हें खरीखोटी सुना रहे हैं.

सोहा अली खान (Soha Ali Khan) इन दिनों इनाया संग पटौदी हाउस (पैतृक घर) में हॉलीडे के मजा ले रही हैं, जहां से वह अपनी बेटी के साथ मस्ती भरे पलों को शेयर कर रही हैं. सोहा ने इंस्टाग्राम पर अपनी बेटी इनाया संग एक तस्वीरें शेयर की हैं. फोटो में इन दोनों के अलावा एक बकरी का बच्चा भी नजर आ रहा है, जिसको सोहा ने गोद में बिठाया हुआ है.

नन्हीं इनाया बकरी के बच्चे को खिलाती दिखाई पड़ रही है. इनाया बकरी के बच्चे को छूकर देख रही हैं और सोहा ने गोट को कुछ इस तरह पकड़ा हुआ है कि वो जम्प लगाकर कहीं उनकी बेटी को चोट न पहुंचा दे. बकरी के बच्चे साथ अपनी फोटो शेयर करते हुए सोहा अली खान ने लिखा है, ‘ I goat this’. बकरी के बच्चे के साथ सोहा अली खान को देखकर सोशल मीडिया यूजर्स उन्हें ट्रोल कर रहे हैं.

Soha Ali Khan, Inaaya Khemmu, Social Media, Soha Ali Khan Troll, Viral Photo, Bollywood News, Soha Ali Khan in vacation at Pataudi, इनाया खेमू, सोहा अली खान, सोहा अली खान ट्रोलतस्वीर देखने के बाद लोग कह रहे हैं इसको मत खा जाना. एक यूजर ने लिखा, फिर इसको ही मारकर खा जाओगे. एक और यूजर ने लिखा है इस छोटी सी चीज की जान मत लो. सोहा अली के पोस्ट पर ऐसी ही कई और भी यूजर जो इस तरह के कॉमेंट कर उन्हें ट्रोल कर रहे हैं.






Source link

JMS World School Radhey Krishna Caters
Show More
Back to top button

You cannot copy content of this page